कोरोना वायरस की एडवाइजरी के बाद अटारी-वाघा सीमा पर लोगों के बगैर होगा दैनिक रिट्रीट कार्यक्रम

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मद्देनजर पंजाब में अटारी-वाघा सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच रोजाना होने वाले रिट्रीट कार्यक्रम में लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं होगी। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने यह जानकारी दी। यह ऐहतियाती उपाय शनिवार से प्रभावी होगा। बल के एक प्रवक्ता ने कहा कि BSF ध्वज को उतारने समेत अन्य सभी प्रक्रियाओं का पालन जारी रखेगा।

उन्होंने कहा, “सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक, बड़ी संख्या में लोगों के एक जगह इकट्ठा होने से बचना चाहिए। इसलिये समारोह में दर्शकों व आगंतुकों को इजाजत नहीं दी जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन बिना दर्शकों के किया जाएगा।” यह कार्यक्रम हर शाम आयोजित किया जाता है और भारत और पाकिस्तान के झंडे उनके सीमा सुरक्षा बलों द्वारा उतारे जाते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में दोनों तरफ दर्शक मौजूद रहते हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.