#GeneralElection2024: चोरों को चैन की नींद सोने नहीं दूंगा, उनके खजाने भी खाली कर दूंगा, झारखंड में बोले पीएम मोदी

रांची (Bns)। झारखंड के कोडरमा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं चोरों को चैन की नींद सोने नहीं दूंगा। मैं उनकी नींद भी उड़ा दूंगा और उनके खजाने भी खाली कर दूंगा। ये पैसे आपके हैं, इन पैसों के मालिक आप हैं, कोई चोरी-लूट नहीं कर सकता है। मोदी इन पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है, इसलिए ये मोदी को गोली मारने की बात करते हैं। श्रीनगर में हुआ कल का मतदान पूरे देश के लिए उमंग, उत्साह और संतोष का अवसर है। इस…