संविदा पर काम कर रहे अधिकारी व कर्मचारियों को हटाने के आदेश
रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग में संविदा में काम कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके आकलन के आधार पर हटाने के आदेश जारी किए हैं। प्रमुख सचिव ऋ़चा शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी विभाग अपने यहां संविदा में काम कर रहे अधिकारी व कर्मचारियों के कामों का 15 दिनों आंकलन कर रिपोर्ट दें। आदेश में कहा गया है जिन कर्मचारियों व अधिकारियों की जरूरत नहीं है उन्हें सेवा शर्तों के अनुसार वेतन भुगतान कर तत्काल प्रभाव से उनकी सेवाएं समाप्त की जाएं। आदेश में यह भी कहा गया है जिनकी जरूरत है उन पदों पर उनकी स्थायी नियुक्ति होगी।