बीजापुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का निर्माण अंतिम चरण में
रायपुर। राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा बस्तर संभाग के अंतर्गत जिला मुख्यालय बीजापुर में लगभग 35 करोड़ रूपए लागत के दो बड़े नये शैक्षणिक भवनों की स्वीकृति दी गई है। इनमें शासकीय पॉलिटेक्निक भवन का निर्माण अंतिम चरण में है। इस भवन के लिए 08 करोड़ 99 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार नवोदय विद्यालय भवन के लिए निविदा प्रक्रिया जारी है। इस भवन के लिए 25 करोड़ 87 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं।