अनुपूरक बजट पर पहले चर्चा को लेकर विपक्ष ने मचाया हंगामा

अनुपूरक बजट पर पहले चर्चा को लेकर विपक्ष ने मचाया हंगामा

रायपुर। विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तीसरे दिन की शुरुआत हंगामेदार रही. सदन में अनुपरक बजट पर चर्चा के साथ ही विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष के सदस्यों का कहना था कि चर्चा राज्यपाल के अभिभाषण पर पहले न हो कर अनुपरक बजट पर क्यों? इसे लेकर विपक्ष ने आसंदी के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई. विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मान्य परंपरा है कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद पहले उस पर चर्चा होती है, लेकिन अभिभाषण पर चर्चा के पहले अनुपूरक बजट पर चर्चा उचित नहीं है. पूर्व संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि अध्यक्ष जी आपने जिस दिन शपथ ली थी आपने कहा था कि छत्तीसगढ़ विधानसभा की मान्य परंपराओं और गरिमा को आगे लेकर जाएंगे.

इस बीच अजय चंद्राकर ने किसानों के कर्जा माफी को लेकर सवाल उठाए. इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तकरार हुई. हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने अजय चंद्राकर से कहा, शुरुआत में इतनी उत्तेजना क्यों? आज की अनुपूरक बजट की चर्चा को रोकने की कोशिश क्यों की जा रही है? 16 लाख किसानों को लाभ मिला है. क्या बीजेपी के लिए किसानों का हित चर्चा का विषय नहीं है? सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति ने सदन की कार्यवाही के विवरण को सहमति दी है. समिति में विपक्ष के सदस्य भी है. तो फिर ये आपत्ति कैसी?

विपक्ष की कड़ी आपत्ति के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने डॉ चरणदास महंत व्यवस्था दी. अब राज्यपाल के कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर 9, 10 और 11 तारीख को चर्चा होगी. पूर्व में भी ऐसे उदाहरण है कि राज्यपाल के अभिभाषण के पहले सदन में अनुपूरक मांगों पर चर्चा हुई है.इसके बाद विशेषाधिकारन हनन की सूचना के साथ विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया।

00 आसंदी ने कहा पहले भी हुआ है

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.