आप 420 वाले थे हम 400 वाले – सत्यनारायण
रायपुर। विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यानारायण शर्मा ने विपक्ष को नसीहत के साथ आंकड़ों की बाजीगरी समझते हुए 420 का गणित भी बताया. जनता ने हमारे जन घोषणा पत्र पर मुहर लगाई है. इसकी चिंता आप मत कीजिये. घोषणा पत्र के हर वादों पर अमलीजामा पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी सरकार की है. उन्होंने कहा रमन सिंह अपने भाषण में सड़कों के निर्माण पर लगी रोक पर चिंता जता रहे थे. दरअसल उन्हें कमीशन में मिले पैसों का रिफंड वाउचर बनाना पड़ रहा है.
उन्होंने ये भी चुटकी ली कि क्या हमें रमन सिंह से सीखना पड़ेगा कि वित्तीय प्रबंधन क्या होता है? इतना ही नहीं उन्होंने विपक्ष के लिए ये भी कहा कि वे अपने बजट का कोई फिगर देख लें तो अंत में 420 लिखा था, लेकिन हमने 400 लिखा है. शर्मा ने कहा कि बीजेपी हर वक्त कांग्रेस की घोषणा पत्र का नकल करते रहते थे. हमारे घोषणा पत्र की नकल करने वाले लोगों को इस बार मौका नहीं मिला. हम अपने वादों को जरूर पूरा करेगें और ये बीजेपी के चिंता का विषय नहीं होना चाहिए.