कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड ने आज जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली और उनके काम-काजों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री बनसोड़ ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों का सीधा संबंध किसानों से होती है। किसानों की अधिकांश समस्याएं नामांतरण, बटवारा और सीमांकन की होती है। उन्होंने किसानों की लंबित नामांतरण, बटवारा और सीमांकन के प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को उनके मूल कार्यो के संपादन जैसे राजस्व वसूली, अतिक्रमण के प्रकरण, रिकार्डो के संशोधन, ऋण पुस्तिका का वितरण, भू-अर्जन के प्रकरणों,कोर्ट में लंबित प्रकरणों आदि कार्यो को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने जति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, कृषि भूमि के प्रकरणों को भी गुणवत्ता के साथ निराकृत करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री बनसोड़ ने लोक सेवा गारंटी योजना के तहत प्राप्त लंबित आवेदन पत्रों, विगत दिनों बेमौसम हुए बरसात में किसानों के फसलों की क्षति और धान खरीदी कार्यो की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बेमौसम हुए बरसाम में किसानों के फसलों की क्षति का आंकलन कर राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी 6-4) के तहत प्रकरण बनाकर संबंधित किसानों को मुआवजा प्रदान करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री बनसोड़ ने खेल मैदान और शिक्षण संस्थानों के लिए भूमि आरक्षित करने, राजस्व विभाग के अधिकारियों को सतत भ्रमण करने के भी निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने राजस्व रिकार्डो का की जा रही कम्प्यूटरीकरण की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राजस्व रिकार्डो का कम्प्यूटरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत, सहायक कलेक्टर एवं चांपा अनुभाग के अनुुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राहुल देव, अपर कलेक्टर द्वय श्री डी.के. सिंह एवं श्री ए.के. घृतलहरे सहित सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और सभी तहसीलों के तहसीलदार मौजूद थे।
00 लंबित राजस्व प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकृत करने के दिये निर्देश