अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बारहसिंगा की मौत
धमतरी। ग्राम लहसुनवाही के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक नर बारहसिंघा की मौत हो गई । वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कक्ष क्रमांक 167 लहसुनवाही के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी।जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही बनरौद के बीट गार्ड और सहायक परिक्षेत्रअधिकारी मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा पंचनामा तैयार कर मृत बारहसिंघा को पोस्टमार्टम के लिए धमतरी पशु औषधालय लाया गया। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम में दुर्घटना से मौत होना पाया गया है। वन विभाग ने अपराध क्रमांक क्यू आर 1470/5 दर्ज कर अज्ञात की पता तलाश की जा रही है।
