दर्जनभर नर्सिंग कॉलेजों को नोटिस 25 तक मांगा जवाब
रायपुर। प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में हजारों रुपये की फीस जमा करा सैकड़ों बच्चों को प्रवेश दिए गए, लेकिन उससे जुड़े प्रवेश फॉर्म व अन्य दस्तावेजों में भारी गड़बड़ी सामने आई है। कहीं नाम, पता और तारीख गलत है, तो कहीं प्राचार्य के हस्ताक्षर, सील-मुहर नहीं है। ऐसे में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने उन सभी कॉलेजों को 10 हजार रुपये की पेनाल्टी के साथ गलती सुधारने 25 जनवरी तक का समय दिया है। इसके बाद उन सभी कॉलेजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश में करीब छह दर्जन नर्सिंग कॉलेज संचालित हैं, जहां बीएससी नर्सिंग में ऑनलाइन प्रवेश दिए गए। इसके बाद भी सीट नहीं भरने पर 12वीं के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई। शासन ने व्यापमं से प्रवेश परीक्षा देने वालों को भी कॉलेजों में प्रवेश देने का आदेश जारी किया था, जिसकी जानकारी कॉलेजों को 10 जनवरी तक चिकित्सा शिक्षा विभाग को देनी थी। कॉलेजों ने वहां की खाली सीटों पर प्रवेश भी दिए, पर दर्जनभर कॉलेजों ने यह प्रवेश देने में भारी गड़बड़ी की है। प्रवेश-पत्रक में जिस तरह की गड़बड़ी सामने आई है, उससे उन बच्चों का नामांकन दर्ज नहीं हो पाएगा और वे सभी परीक्षा से वंचित हो जाएंगे।