स्कूली बस-डंपर भिड़ंत, प्राचार्य गंभीर
रायपुर। शुक्रवार की सुबह खरोरा के बंगाली मुरा मोड़ पर रायपुर के स्कूली बच्चों को शिवरीनारायण ले जा रही बस की डंपर से जबरदस्त भिड़ंत हो गई़, जिसमें एक दर्जन छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, डंपर चालक को चोटें आई हैं। प्राचार्य को गंभीर हालत में रायपुर भेजा गया है।
आज सुबह शासकीय निवेदिता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरुनानक चौक रायपुर की छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक महेश टूर एंड ट्रैवल्स की बस से शिवरीनारायण घूमने जा रहे थे। तभी खरोरा बंगोली मुरा मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही डंपर से भिड़ंत हो गई। घायल छात्र-छात्राओं का प्राथमिक इलाज खरोरा व बंगोली अस्पातल में किया गया। घायलों में कल्याणी, अनु राम शिक्षिका, सीता यादव छात्रा, लक्ष्मी राजपूत, बसंती यादव, आरडी बर्मन, वैशाली, आमना खातून को प्राथमिक इलाज कर छुट्टी दे दी गई। वहीं गंभीर रूप से घायल स्कूल के प्राचार्य टी आर चंद्राकर को रायपुर मेकाहारा भेजा गया। वहीं डंपर चालक के भी घायल होने की खबर है। घटनास्थल पर मौजूद छात्र-छात्राओं ने बताया कि बस तेज रफ्तार थी और चालक काबू नहीं रख पाया।