जनसमस्या निवारण शिविर 16 को गिरोला में
रायपुर। आम जनता की विभिन्न मांगों और शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करने तथा उन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के लिए जिले के अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम गिरोला में आगामी 16 जनवरी को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है ताकि लोगों द्वारा दिए जाने वाले आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया जा सके वहीं उन्होंने ग्राम गिरोला और आस-पास क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील की है कि वो अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाएं।