वर्चुअल सुनवाई के दौरान कैमरा बंद करना भूले वकील साहब, लंच करते देख तुषार मेहता बोले- थोड़ा इधर भी भेजो

पटना। कोरोना महामारी के चलते अभी भी लोग जूम कॉल के जरिए अपनी मीटिंग या अन्य काम निपटा रहे हैं। लेकिन इस दौरान जूम मीटिंग या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कई मजेदार घटनाएं भी घटीं। जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई। एक ऐसा ही और वाकया सामने आया है। अभी कोर्ट की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही हैं। कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई चल रही थी। इस दौरान इसमें शामिल एक वकील अपना लंच का आंनद लेने लगे। वह भूल गए कि, उनका कैमरा ऑन है। अब ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि, पटना हाईकोर्ट के एक वकील साब अपने हाथ में प्लेट लिए हुए कंप्यूटर के सामने खाना खा रहे हैं। उनके खाना खाते देख कॉल से जुड़े अन्य लोग हंसने लगते हैं। वह इस बात से बेखर है, कि उन्हें कोई देख नहीं रहा है। लेकिन सब उन्हें खाना खाते हुए देखते हैं। इसके बाद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता उन्हे बुलाते हुए दिखते हैं। इसी बीच तुषार महेता उन्हें कॉल करके बताता हैं कि, उनका कैमरा ऑन है।

उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि, तुषार महेता अभी भी कैमरे के दूसरी ओर बने हुई हैं। जब वकील को पता चलता है कि, उनका कैमरा ऑन है और लोग उन्हें खाना खाते हुए देख रहे हैं, तो वे हड़बड़ाकर अपना कैमरा ऑफ करने की कोशिश करते हैं। इसकी दौरान तुषार महेता ने मजाकिया अंदाज में उनसे कहते हैं कि, यहां भेजे। इन वकील का नाम क्षत्रशाल राज बताया जा रहा है।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वीडियो के देखकर तरह-तरह का प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोग सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के मजाक को बेहद ही पसंद कर रहे हैं। कुछ लोग जहां बोल रहे हैं कि, जूम कॉल पर ऐसी घटनाएं अक्सर हो जाती हैं। तो कुछ लोग इसे वर्क फ्रॉम होम का एक नुकसान के तौर पर देख रहे हैं। हालांकि अभी तक इस वीडियो को 60 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.