UPSC टॉपर आदित्‍य श्रीवास्‍तव ने टीना डाबी को भी पीछे छोड़ा, तोड़ डाला 10 साल पुराना ये धांसू रिकॉर्ड

न्यूज़ डेस्क। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2023 के टॉपर आदित्‍य श्रीवास्‍तव ने केवल अखिल भारतीय स्‍तर पर नंबर एक रैंक हासिल की है, बल्कि हाल ही घोषित रिजल्‍ट में दो अनूठे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।

दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सीएसई में आदित्‍य श्रीवास्‍तव ने वो कर दिखाया जो, बीते 10 साल के टॉपर्स भी नहीं कर पाए। उनमें चर्चित आईएएस अधिकारी व यूपीएससी टॉपर टीना डाबी भी शामिल है।

यूपी के लखनऊ के रहने वाले आदित्‍य श्रीवास्‍तव का यूपीएससी टॉप करने के साथ ही पहला रिकॉर्ड ये है कि इन्‍होंने यूपीएससी इंटरव्‍यू में से पिछले दस साल के टॉपर्स में सबसे ज्‍यादा नंबर हासिल किए हैं। इसके अलावा आईपीएस रहते हुए यूपीएससी टॉपर बनना भी एक रिकॉर्ड है।

आदित्‍य श्रीवास्‍तव ने कुल 1099 अंक हासिल किए हैं। इनमें लिखित परीक्षा के 899 व साक्षात्‍कार के 200 अंक हैं। कुल 1099 अंक पिछले पांच साल की तुलना में सर्वाधिक हैं। आदित्‍य से पहले साल 2018 में टॉपर कनिष्‍क कटारिया ने कुल 1121 अंक हासिल किए थे।

16 अप्रैल 2024 को यूपीएससी रिजल्‍ट घोषित हुआ था, जिसमें 1016 उम्‍मीदवार पास किए गए। इनमें 112 उम्‍मीदवार ऐसे हैं, जिन्‍होंने इंटरव्‍यू में 200 से ज्‍यादा अंक हासिल किए हैं।

यूपीएससी 2023 के टॉपर भले ही आदित्‍य श्रीवास्‍त्‍व रहे हैं, मगर इंटरव्‍यू में सर्वाधिक 215 अंक अनिकेत शांडिल्‍य रैंक-12, योगेश दिल्‍होर रैंक 55, क्षेत्रिमायूम दीपी चानू रैंक 508 ने हासिल किए हैं।

उल्‍लेखनीय है कि यूपीएससी मुख्‍य परीक्षा में लिखित पेपर 1750 अंक और इंटरव्‍यू 275 अंक का होता है। ओवरऑल मेरिट लिखित परीक्षा व इंटरव्‍यू दोनों के प्राप्‍तांक को जोड़कर तैयार की जाती है।

पिछले दस साल के टॉपर को मिले अंक वर्ष————रैंक-1———–कुल अंक———लिखित परीक्षा—-इंटरव्‍यू साल

2023—आदित्‍य श्रीवास्‍तव—1099————-899———-200

साल 2022—इशिता किशोर—–1094————-901———-193

साल 2021—श्रुति शर्मा———1105————-932———-173

साल 2020—शुभम कुमार——-1054————-878———-176

साल 2019—प्रदीप कुमार——-1072————-914———-158

साल 2018—कनिष्‍क कटारिया—1121————-942———-179

साल 2017—दुरुशेटटी अनुदीप—1126————-950———-176

साल 2016—नंदिनी के आर——1120————-927———-193

साल 2015—टीना डाबी———1063————-868———-195

साल 2014—इरा सिंघल———1082————-920———-162

सोर्स : इंडिया न्यूज़ हिंदी

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.