Paris olympics 2024: खराब मौसम के बावजूद प्राचीन खेलों के जन्मस्थली यूनान में पेरिस ओलिंपिक की लौ जलाई गई

अन्तर्राष्ट्रीय डेस्क(Bns)। प्राचीन ओलिंपिया (यूनान): ‘अपोलो’ (सूर्य देवता) की मदद के बिना ही पेरिस ओलिंपिक में जलने वाली लौ मंगलवार को दक्षिणी यूनान में प्राचीन खेलों के स्थल पर जलाई गई। आसमान में बादलों के कारण सूर्य की किरणें नहीं दिखीं और मंगलवार को पारंपरिक तरीके से लौ जलाने के प्रयास विफल हो गए। पारंपरिक तरीके में चांदी की मशाल जलाने के लिए सूरज की किरणों का इस्तेमाल किया जाता है जिसके लिए प्राचीन यूनान की पुजारिन की पोशाक पहने एक युवती हाथ में मशाल लिए रहती थी। यूनान के…