हैलोजन लाइट से प्रभावित मरीजों की स्थिति सामान्य
बालोद। बालोद विकासखण्ड के ग्राम मनौद में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल में लगे हैलोजन लाइट के प्रभाव से गॉव के लोग प्रभावित होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल सुबह ग्राम मनौद पहुॅची। उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और प्रभावितों का बेहतर इलाज करने के निर्देश उपस्थित चिकित्सकों को दिए।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के.सोनी ने कलेक्टर को बताया कि परीक्षण में लगभग 88 मरीज प्रभावित पाए गए। डॉक्टरों ने बताया कि मरीजों के परीक्षण में प्रारंभिक रूप से फोटोरेटिनाईटिस (तेज प्रकाश से एलर्जी) के लक्षण मिले हैं। मरीजों को स्वास्थ्य टीम द्वारा एण्टी एलर्जिक नेफाजोलिन, फेनीऐप्रीन, कन्टेण्ट के ऑखों की दवाई डाली गई, जिसके बाद मरीज सामान्य स्थिति में आने लगे। कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है, सभी मरीज सामान्य स्थिति में है। ग्राम पंचायत भवन में अस्थायी शिविर लगाकर प्रभावितों का उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य टीम की रात्रिकालीन ड्यूटी भी लगाई गई है। डॉक्टरों ने बताया कि प्रभावित मरीजों को धूप में न निकलनें, अधिक रोशनी के सम्पर्क में न आने तथा आराम करने व दवाई समय पर लेते रहने की सलाह दी गई है। इस अवसर पर एस.डी.एम. श्री हरेष मण्डावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के.एस. रात्रे सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।
00 कलेक्टर ने दिए प्रभावितों का बेहतर इलाज के निर्देश