शराब बंदी करें,संवर जायेगा छत्तीसगढ़-जोगी

शराब बंदी करें,संवर जायेगा छत्तीसगढ़-जोगी

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बेहद गंभीरता से शराब का मसला उठाया. उन्होंने शराब को प्रदेश की बर्बादी की वजह बताई और सरकार से शराबबंदी का वादा पूरा करने के लिए कहा. जोगी ने शराब की लत से बर्बाद होते परिवारों का उदाहरण सदन के सामने रखा. जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ भारत का सबसे धनवान प्रदेश है, लेकिन यहां का व्यक्ति इसलिए गरीब है क्योंकि शराब ने उन्हें बर्बाद कर दिया है. न जाने कितनी बहने विधवा हो गई, कितने बच्चे अनाथ हो गए. आपने अपने घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी के वादा किया है. स्कूल में मेरे साथ पढ़ते थे मेरे एक मित्र दयाल सिंह..दो सौ एकड़ जमीन थी. अपने ही कुएं में शराब पीकर गिरकर मर गए. उनकी पत्नी को रेजा का काम कर अपने बच्चे को पालना पड़ा. 200 एकड़ का किसान शराब की लत से भूमिहीन बन सकता है.

जोगी ने आगे कहा कि तखतपुर से मैं गुजर रहा था मैंने देखा कि 10-12 साल का छोटा लड़का शराब पी रहा था. हमारे प्रदेश में 10 साल का बच्चा शराब पी रहा है. जोगी ने अपने शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि 2003 में हमने सरकार छोड़ी, उसके बाद 15 साल बीजेपी का शासन चला. 15 सालों में राज्य में शराब की खपत 15 गुना बढ़ गई. मैं इसे छत्तीसगढ़ वासियों के खिलाफ साजिश मानता हूं. निज स्वार्थ ये चाहता है कि छत्तीसगढ़ शराब में डूबा रहे. ये पीकर मस्त रहे हम उनका सोना ले जाये, हीरा ले जाये, खनिज ले जाये हम कुछ नहीं कर पाते, आंदोलन नहीं कर पाते.

अजीत जोगी ने सरकार द्वारा शराब की नई विदेशी ब्रांड के पंजीयन के आदेश का मामला उठाते हुए कहा कि शराब की नई विदेश ब्रांड के पंजीयन का जो आदेश निकाला है. इसका मतलब ये है कि फिर से ठेकेदारी चलेगी. मैं हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूँ कि यदि छत्तीसगढ़ को सच मे बचाना है तो पुनर्विचार कीजिये. शराबबंदी कीजिये. प्रदेश के कोटि-कोटि लोगों का आशीर्वाद मिलेगा.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.