पंचायत स्तर पर अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूरा करें – सोनी
रायपुर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सोनी ने आरंग एवं अभनपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक लेकर पंचायत स्तर पर अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए है। श्री सोनी कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष ग्राम पंचायतों में पेंशन भुगतान की स्थिति, मनरेगा के तहत लंबित मजदूरी भुगतान, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत सेक्टर की एन्ट्री और निर्माण कार्यो की पंचायतवार विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि पंचायत में राशनकार्ड, पेंशन आदि के लिए प्राप्त होने वाले आवेदनों को तत्काल सक्षम प्राधिकारी को प्रेषित करें। इसमें अनावश्यक विलंब न हो। सभी ग्राम पंचायत सचिव अपने मुख्यालय में अनिवार्य रूप से रहे। पंचायत स्तर पर अपूर्ण कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। इसी तरह पेंशन हितग्राहियों को मिलने वाली राशि का भुगतान यथाशीघ्र किया जाना चाहिए। हितग्राहियों के खाता की आधार सीडि़ंग करें तथा इन्हें पोर्टल में भी अद्यतन करें। पंचायतों में पंजी और रोकड़ बही का नियमित रूप से संधारण करें। आगामी दिनों में पंचायतों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्य स्वीकृत हो चुके हैं वहां शीघ्र कार्य प्रारंभ किए जाएं तथा 15 फरवरी तक कार्य पूर्ण किया जाए। ग्राम पंचायत सचिव यह भी ध्यान रखें कि आंगनबाड़ी और स्कूल नियमित रूप से खुलें। किसी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित विभाग के सक्षम प्राधिकारी को तत्काल सूचित करें। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।