संसदीय सचिवों की नियुक्ति की जाएगी-अकबर
रायपुर। प्रदेश के वनमंत्री मो. अकबर ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पिछली सरकार की भांति कांग्रेस सरकार में भी संसदीय सचिवों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार नियम कायदों के अनुसार ही कार्य करेगी। गौरतलब है कि पिछली भाजपा सरकार में की गई संसदीय सचिवों की नियुक्ति का कांग्रेस ने विरोध किया था।