इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा रविवार को
रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा-2018 आगामी 6 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 तक आयोग द्वारा निर्धारित 14 परीक्षा केन्द्रों में होगी।
इनमें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डब्ल्यू आर.एस. कालोनी, शहीद संजय यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला संजय नगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विधानसभा रोड ओवरब्रिज के पास मोवा, पी.जी. उमाठे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला शांति नगर, एम.एम. कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.एम.सी.टी.) एन.एच-6 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम उमरिया, रीवा लखौली, सरस्वती नगर निगम उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला बिजली ऑफिस के बाजू फूल चैक नयापारा, राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाल आश्रम परिसर कचहरी चैक, बी.एस.एस. प्रणवानंद अकादमी व्ही.आई.पी. रोड, अडवानी आर्लिकॉन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरगांव, शासकीय हाई स्कूल लालपुर, कृति इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड इंजीनियरिंग नालेज विलेज ज्ञान गंगा स्कूल के पास विधानसभा रोड ग्राम नरदहा, शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालीबाड़ी चैक, श्री वामन राव लाखे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधी चैक एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरेना रिंग रोड नं. 1 को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 6 में कंट्रोल रूम बनाया गया है.