समाज के जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ – भेंडि़या
रायपुर। समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडि़या ने मंत्रालय (महानदी भवन) में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। श्रीमती भेंडिंया ने कहा कि यह विभाग लोगों की भावनाओं एवं संवेदनाओं से जुड़ा हुआ विभाग है, जो गरीबों और पीडि़तों की मदद करता है। अत: संवेदनशीलता के साथ आमजनों की समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने समाज कल्याण की दिशा में प्रदेश को पूरे देश में अग्रणी राज्य बनाने के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ समाज के जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने की जरूरत है। इसमें लापरवाही और अनियमितता बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में श्रीमती भेंडि़या ने कहा कि जन घोषणा-पत्र के अनुरूप बेहतर कार्ययोजना बनायी जाए,ताकि अधिक से अधिक संख्या में जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कार्यों में कसावट लाने के लिए निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। श्रीमती भेंडि़या ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में अधिक से अधिक शिविर लगाया जाए और शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों का समय-सीमा निर्धारित कर निराकरण किया जाए। इसके अतिरिक्त मेडिकल बोर्ड द्वारा नियमित बैठक कर नि:श्क्तजनों को प्रमाण पत्र जारी किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री ईमिल लकड़ा और संचालक श्री रजत कुमार ने विभागीय कार्यप्रणाली,संरचनात्मक ढांचे सहित योजनाओं के कियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में प्रदेश के सभी 27 जिलों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
00 समाज कल्याण मंत्री ने की विभागीय कामकाज की समीक्षा