कार्लोस अल्कारेज ने रचा इतिहास, पहली बार जीता फ्रेंच ओपन खिताब

पेरिस। कार्लोस अल्कारेज ने फ्रेंच ओपन खिताब जीतकर नया इतिहास रचा है.कार्लोस ने रोलां गैरो के ऐतिहासिक कोर्ट फिलिप शात्रिए पर खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को पांच सेटों के कड़े संघर्ष में हराया: 6-3, 2-6, 7-6(5), 5-7, 6-4।

अल्कारेज की तीसरी ग्रैंड स्लैम जीत
यह कार्लोस अल्कारेज का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है, लेकिन पहला फ्रेंच ओपन खिताब, जिसे जीतकर उन्होंने स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल के नक्शे-कदम पर चलते हुए मिट्टी की इस बादशाहत को अपने नाम किया। अल्कारेज ने इस जीत के साथ यह साबित कर दिया कि वे आने वाले समय में क्लेकोर्ट के नए राजा बन सकते हैं।

जीत के बाद अल्कारेज ने कहा:
“यह मेरे लिए सिर्फ एक खिताब नहीं है, यह एक सपना है जो मैंने बचपन से देखा था। रोलां गैरो में जीतना हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है, खासकर जब आप स्पेन से आते हैं। यह नडाल से प्रेरित एक सफर है, और आज मैं उसे जी रहा हूं।”

आंकड़ों में अल्कारेज का सफर:
टूर्नामेंट में एक भी मैच स्ट्रेट सेट में नहीं गंवाया

सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच को हराकर पहुंचा फाइनल तक

22 साल की उम्र में फ्रेंच ओपन जीतने वाले सबसे युवा स्पेनिश खिलाड़ी (नडाल के बाद)

दुनियाभर में प्रतिक्रियाएं:
राफा नडाल ने ट्वीट कर लिखा: “Bien hecho Carlos, el futuro es tuyo!” (शाबाश कार्लोस, भविष्य तुम्हारा है!)

रोजर फेडरर ने भी इंस्टाग्राम पर बधाई देते हुए कहा कि “टेनिस को एक नया चैप्टर मिल गया है।”

Photo : @carlosalcaraz

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.