ओडिशा महानदी में नाव पलटने से नौ लोगों की मौत
भुवनेश्वर। ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में लोगों को ले जा रही एक नाव महानदी में पलट गई, जिसमें सात बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। नाव बुधवार शाम को पलटी। इस पर करीब 55 लोग सवार थे। एक महिला का शव बुधवार रात को बरामद किया गया, आठ शवों को गुरुवार सुबह निकाला गया।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। केंद्रपाड़ा जिला कलेक्टर दसरथी सत्पथी ने कहा कि करीब 6 साल का एक बच्चा अभी भी लापता है।