पायलट ने दिए मनरेगा को लेकर विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश
जयपुर। प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मनरेगा को लेकर मनरेगा आयुक्त को विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है।साथ ही उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र के दौरे अधिक से अधिक करने के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश दिए है।
शासन सचिवालय में डिप्टी सीएम पायलट ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, जलग्रहण विकास एवं भूरंरक्षण विभाग, बायोफ्यूल प्राधिकरण व सामाजिक अंकेक्षण के कार्यो की समीक्षा की।
इस समीक्षा के बाद ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएम ने मनरेगा को लेकर श्रमिकों की संख्या बढ़ाने को लेकर कहा है। सिंह ने बताया कि 100 दिन रोजगार सिर्फ 50 हजार लोगों ने पूरा किया है। जबकि पूर्व वित्तीय वर्ष में यह संख्या ढाई लाख थी। उन्होंने कहा कि मनेरगा को लेकर मौजूद 22 करोड़ के बजट में से सिर्फ 15 करोड़ रुपये ही खर्च हो सके है।