जशपुरनगर : महुआ मिलेट लड्डूए कोदोए कुटकीए रागीए टाऊ एवं महुआ से बने उत्पादों की देश भर में मांग, ऑनलाइन बिक्री के लिए देश भर में जशपुर जिला अव्वल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला अपनी हरी -भरी वादियों के और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। यह जिला लोगों को प्रकृति से जोड़ता है और ताजगी का अनुभव करता है। जैसे.जैसे मानसून आता है इसकी खूबसूरती और निखरकर सामने आती है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विविधता का मेल अद्वितीय है। इसी क्षेत्र से उत्पन्न हुआ है ष्जशपुरष् ब्रांडए जो आदिवासी महिलाओं द्वारा बनाए गए उच्च गुणवत्ता वाले और स्वास्थ्यवर्धक उत्पादों को बाजार में प्रस्तुत करता है। अब यह ब्रांड केवल स्थानीय बाजार तक सीमित नहीं हैए…