Medicines Failed In Quality Test: 49 दवाएँ गुणवत्ता परीक्षण में विफल, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे…? देखें लिस्ट…

नई दिल्ली। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने सितंबर महीने की उन दवाओं की लिस्ट जारी की है, जोकि क्वालिटी टेस्ट में फेल निकली हैं। लगभग हर महीने सीएसडीओ अपनी वेबसाइट पर इन दवाओं की लिस्ट जारी करता है। इसमें बताया जाता है कि जो दवा क्वालिटी टेस्ट में पास नहीं हो सकी है, वह किस मैन्यूफैक्चरर के पास बनी थी। इसमें कैल्शियम, एंटासिड समेत 49 दवाओं के नाम हैं।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने सितंबर महीने की उन दवाओं की लिस्ट जारी की है, जोकि क्वालिटी टेस्ट में फेल निकली हैं। लगभग हर महीने सीएसडीओ अपनी वेबसाइट पर इन दवाओं की लिस्ट जारी करता है। इसमें बताया जाता है कि जो दवा क्वालिटी टेस्ट में पास नहीं हो सकी है, वह किस मैन्यूफैक्चरर के पास बनी थी। इसमें कैल्शियम, एंटासिड समेत 49 दवाओं के नाम हैं।

सीडीएससीओ की लिस्ट में अन्य दवाओं के नाम- पाइपरसिलिन और टैजोबैक्टम इंजेक्शन आईपी, मिथाइलकोबालामिन इंजेक्शन 2500 एमसीजी (नूरोफेंस2500 इंजेक्शन), डेक्सट्रोमेथॉर्फ ए हाइड्रोब्रोमाइड, क्लोरफेनिरामाइन ई मैलेट और फेनिलफ्रीन हाइड्रोक्लोराइड सिरप आदि दवाएं शामिल हैं। इसके अलावा, सेटिरिजिन डाइहाइड्रोक्लोराइड सिरप (सिट्रिजपी) भी क्वालिटी फेल वाली दवाओं की लिस्ट में है।

https://cdsco.gov.in/opencms/opencms/system/modules/CDSCO.WEB/elements/download_file_division.jsp?num_id=MTIwODQ=

सीडीएससीओ की लिस्ट में अन्य दवाओं के नाम- पाइपरसिलिन और टैजोबैक्टम इंजेक्शन आईपी, मिथाइलकोबालामिन इंजेक्शन 2500 एमसीजी (नूरोफेंस2500 इंजेक्शन), डेक्सट्रोमेथॉर्फ ए हाइड्रोब्रोमाइड, क्लोरफेनिरामाइन ई मैलेट और फेनिलफ्रीन हाइड्रोक्लोराइड सिरप आदि दवाएं शामिल हैं। इसके अलावा, सेटिरिजिन डाइहाइड्रोक्लोराइड सिरप (सिट्रिजपी) भी क्वालिटी फेल वाली दवाओं की लिस्ट में है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.