प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य डॉ शिवनारायण ने दिया इस्तीफा
रायपुर। प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य डॉ. शिवनारायण द्विवेदी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की समीक्षा नहीं किए जाने पर नाराजगी जताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। श्री द्विवेदी ने कार्यसमिति के अध्यक्ष को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि पार्टी की पिछली समीक्षा बैठक में मात्र औपचारिकता निभाई गई। इसमें उनके जैसे अन्य कार्यकर्ताओं को बुलाया तक नहीं गया।
हालांकि बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बयान दिया था कि कार्यकर्ताओं ने ठीक से काम नहीं किया इस वजह से पार्टी चुनाव हार गई। डॉ द्विवेदी ने भाजपा के प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन जाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा, लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने हारे हुए नेताओं को क्लस्टर की जिम्मेदारी दी है। इससे सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा हुआ है।