प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 22 को
बालोद। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बालोद के तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालोद में 22 जनवरी 2019 को प्लेसमेंट कैम्प का आयेाजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प हेतु नियोजक एलर्ट सिक्योरिटी सर्विसेस रायपुर से कुल 585 पदों की रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिसमें मार्केटिंग एक्सक्यूटिव (पुरूष/महिला) के 27 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता स्नातकोत्तर उत्तीर्ण तथा दो वर्ष का अनुभव, आयु सीमा 25 से 35 वर्ष निर्धारित है। फिल्ड ऑफिसर (पुरूष) के 10 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता स्नातकोत्तर उत्तीर्ण तथा तीन वर्ष का अनुभव, आयु सीमा 30 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। सुपरवाईजर (पुरूष) के 08 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता स्नातकोत्तर उत्तीर्ण तथा एक वर्ष का अनुभव, आयु सीमा 30 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। सिक्योरिटी गार्ड (पुरूष) के 450 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता आठवीं उत्तीर्ण, आयु सीमा 20 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। एजेंट (महिला/पुरूष) के 90 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता आठवीं उत्तीर्ण, आयु सीमा 18 से 60 वर्ष निर्धारित की गई है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त पदों पर रोजगार प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंक सूची, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन पत्रक, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि की मूलप्रति एवं एक-एक छायाप्रति तथा पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ के साथ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालोद में 22 जनवरी 2019 को प्रात: 11 बजे उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि रिक्तियों की विस्तृत जानकारी जिला रोजगार कार्यालय बालोद के सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है।