अंतिम मेरिट सूची जारी
बालोद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत रिक्त संविदा पदों आयुष मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, लैब तकनिषियन (आरबीएसके), जुनियर सेकेटेरियल असिस्टेंड, लैब तकनिशियन (आईसीटीसी), हेल्थ काउंसलर, लेब्रोरेटी तकनिशियन एवं एसटीएस (आरएनटीसीपी) की भर्ती हेतु भिन्न-भिन्न तिथियों में साक्षात्कार, लिखित व कौशल परीक्षा का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि समस्त पदों की अंतिम मेरिट एवं चयन सूची तथा प्रतिक्षा सूची का प्रकाशन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट बालोद डॉट जीओवी डॉट इन पर किया गया है।