छत्तीसगढ़ हाट में चल रहा है शिल्प मेला
रायपुर। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा राजधानी के पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट परिसर में 15 दिवसीय शिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है। शिल्प मेला में प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों के शिल्पियों की कलाकृति बिक्री सह प्रदर्शनी के लिए रखी गई है। पंद्रह जनवरी से प्रारंभ, यह मेला 30 जनवरी तक चलेगा।
छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प बोर्ड के प्रबंधक ने बताया कि शिल्पियों के कौशल को जीवंत रखने और उन्हें निरंतर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बोर्ड द्वारा छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के उत्कृष्ट शिल्पियों द्वारा उत्पादित सामाग्रियां शिल्प मेले में बिक्री सह प्रदर्शनी के लिए रखी गई है। शिल्प मेले में बेलमेटल शिल्प, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, मिट्टी शिल्प, गोदना शिल्प, बांस शिल्प, शीसल शिल्प, कोसा और हैण्डलूम वस्त्र रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट में यह मेला प्रात: 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा।
00 हैण्डलूम सहित अनेक हस्तशिल्प बिक्री के लिए उपलब्ध