रेंज स्तरीय रिफ्रेशर कोर्स में आरक्षकों को प्रशिक्षण
रायपुर। रक्षित केंद्र रायपुर में 15 दिवसीय रेंज स्तरीय रिफ्रेशर कोर्स का उद्घाटन किया गया। जिसमें आरक्षक व प्रधान आरक्षकों को कार्यकुशलता, मजबूत पुलिस और विश्वसनीय पुलिस के संबंध में जानकारियां दी जाएगी।
इस रिफ्रेशर कोर्स में रायपुर रेंज के सभी जिलों के आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक शामिल होंगे। रिफ्रेशर कोर्स के दौरान कर्मचारियों को बेहतर पुलिसिंग, कार्यकुशलता, मजबूत पुलिस एवं विश्वसनीय पुलिसिंग सहित अपराधों की रोकथाम, कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ कर्मचारियों को तनावमुक्त रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने संबंधी अन्य प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएगी।