देश में ओडीएफ में पहला, स्वच्छता में रायपुर को मिला तीसरा स्थान
रायपुर। रायपुर नगर निगम तीसरी बार खुले में शौच मुक्त यानि ओडीएफ में नंबर वन और स्वच्छता मामले तीसरे नंबर का शहर बन गया है। रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना शुरू होने के बाद से शहर में लगातार खुले में शौच करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके सार्थक परिणाम अब देखने को मिल रहे हैं और रायपुर स्वच्छ भारत मिशन में काम करने लगा है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हर साल स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार की जाती है। इसे केंद्रीय टीम सभी राज्यों के राजधानियों का सर्वे कर बनाती है। खुले में शौच मुक्त शहर में रायपुर ने तीसरी बार नंबर वन हासिल की है। जबकि पहले स्वच्छता को लेकर रायपुर नगर निगम पिछड़ रहा था और खुले में शौच करने के मामले आने लगे थे।
पिछले माह सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय सहित स्वच्छता की जांच की गई थी। इसके बाद अब रायपुर 2019 के सर्वेक्षण तथा स्टार रेटिंग की तैयारी में जुट गया है। स्वच्छता को लेकर दिल्ली की टीम जल्द ही रायपुर का निरीक्षण करेंगी और सफाई व्यवस्था का जायजा लेगी।