हार्टफुलनेस ध्यान शिविर रायपुर में 16 से 18 जनवरी तक
रायपुर। आध्यात्मिक रूपांतरण के लिए हृदय आधारित ध्यान शिविर हार्टफुलनेस का आयोजन राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम, बूढ़ातालब में 16 से 18 जनवरी तक किया गया है। जिसे सहज भाषा में कह सकते हैं स्वंय करें अपनी नियति का निर्माण। शिविर का समय होगा सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे और इसके लिए बिल्कुल सामान्य दिनचर्या में पहुंच सकते हैं। छत्तीसगढ़ समेत देश भर से करीब 5 हजार से अधिक जिज्ञासु साधक शिविर में शामिल होंगे। नि:शुल्क ध्यान शिविर का मार्गदर्शन हार्टफुलनेस संस्थान के प्रमुख प्रशिक्षक श्री कमलेश डी पटेल जी करेंगे।
हार्टफुलनेस ध्यान शिविर के संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री दिनेश अग्रवाल, के.के. नायक, देवनारायण शर्मा ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि पहली बार रायपुर में इस प्रकार के एक वृहद ध्यान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो पूरी तरह नि:शुल्क है। हार्टफुलनेस संस्थान के प्रमुख प्रशिक्षक श्री कमलेश डी पटेल जो कि दाजी के नाम से दुनिया भर अपने व्यावहारिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से आध्यात्मिक प्रशिक्षण देने में लोकप्रिय व प्रसिद्ध हैं, तीनों ही दिन वे प्रशिक्षण देंगे। हार्टफुलनेस शिविर में मुख्य रूप से ध्यान, रिलैक्सेशन और प्रार्थना कराये जाएंगे। इन सब की शुरूआत ध्यान की एक सरल प्रक्रिया से होती है। जिसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि सामान्य परिस्थिति में ही अपनी आंखे बंदकर शांत बैठना है, आपको अपने भीतर स्वंय में अनुभूति का बोध होगा।
हार्टफुलनेस का अभ्यास हमें अपना दैनिक जीवन एक समृद्ध और परिपूर्ण ढंग से जीने में मदद करता है। रिलैक्सेशन की विधि हार्टफूलनेस के तीन मूलभूत अभ्यासों की पूरक है। देश और विदेश में कमलेश जी के अनुयायी है जो सेवा भाव से उनके साथ जुड़े हुए हैं रायपुर के शिविर में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। रायपुर के अमलेश्वर (पाटन) में योगाश्रम श्री रामचंद्र मिशन से स्थानीय सेंटर का संचालन होता है, कमलेश जी 16 से 18जनवरी तक शाम 5 बजे से जिज्ञासु साधकों का समाधान आश्रम में ही करेंगे। 14 जनवरी की शाम उनका रायपुर आगमन होगा। 15 जनवरी को सुबह एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रों को मार्गदर्शन करेंगे। मालूम हो कि स्थानीय सेंटर के प्रशिक्षकों की ओर से भी समय-समय पर स्कूल-कॉलेजों में हार्टफुलनेस ध्यान शिविर के बारे में जानकारी दी जाती है। राज्य की जनता के लिए इसकी बड़ी सार्थकता को देखते हुए हार्टफुलनेस शिविर में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व सम्मानीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है समयानुसार सुविधा देखकर वे भी शिविर में शामिल होंगे।
00 इंडोर स्टेडियम में सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे
00 नि:शुल्क शिविर में कोई भी हो सकते हैं शामिल