सरकार की त्वरित कामों का दिख रहा है असर – डहरिया
महासमुंद। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के महासमुंद जिले के प्रवास के दौरान तुमगांव में आत्मीय स्वागत किया गया। इस मौके पर ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि त्वरित फैसले कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद लिए हैं उसका दूरगामी असर दिख रहा है। किसानों में व्यापक खुशी है,पहली बार उन्हे लगा कि राज्य में उनकी सरकार बनी है। विधायक विनोद चंद्राकर के नेतृत्व में आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। इस दौरान समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया।रविवार को दोपहर नगरीय प्रशासन मंत्री श्री डहरिया तुमगांव पहुंचे। जहां नगरपंचायत के पास श्री डहरिया का आतिशबाजी के साथ विधायक विनोद चंद्राकर के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष आलोक चंद्राकर, दाउलाल चंद्राकर, सेवन लाल चंद्राकर, अरूण चंद्राकर, नगरपंचायत अध्यक्ष मीना सुनील शर्मा, पार्षद शिव यादव, विजय बांदे, केके साहू, बिंदु यादव, ओमप्रकाश यादव, हर्ष शर्मा, गणेश साहू, गौतम सिन्हा, कमलेश अजगले, कुशल साहू, सलीम भाठी, जब्बर चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, अमन चंद्राकर, कुणाल चंद्रकार आदि मौजूद रहे। स्वागत के बाद मंत्री श्री डहरिया, शिव यादव के ऑफिस व नगर पंचायत भी पहुंचे। जहां अनेक लोगों ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
00 नगरीय प्रशासन मंत्री का तुमगांव में आत्मीय स्वागत