10वीं-12वीं की परीक्षा में मेरिट आने वाले बच्चों और प्राचार्य को फ्लाईट से दिल्ली घुमाया जाएगा
कवर्धा। जिले में इस वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में गुणात्मक सुधार लाने तथा समय पर कोर्स पूरा कराने सहित शाला प्रबंधन के संबंध में जिले के सभी हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एस.ध्रुव एवं सहायक संचालक श्री एम.के.गुप्ता सहित 76 हाई स्कूलों और 73 हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिले के साथ-साथ प्रदेश और देश के विकास में शिक्षा की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी प्राचार्यो से आग्रह किया कि वे स्वयं अनुशासित रहकर बच्चों को अनुशासित और लगनशील बनायें। साथ समय पर कोर्स पूरा करायें और अपने विशेष प्रयासों से परीक्षा परिणाम में पिछले वर्ष से अधिक सुधार लायें। उन्होंने 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर मिशन 90 प्रतिशत चलाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं में जो बच्चें मेरिट में आयेंगे उन्हें और उस स्कूल के प्राचार्य को फ्लाईट से दिल्ली घुमाया जायेगा। इसके अलावा प्रथम श्रेणी में पास करने वाले 50 बच्चों को ए.सी. बस से प्रदेश के विभिन्न स्थानों को घुमाया जायेगा। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों के प्राचार्यो को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। कलेक्टर ने सभी प्राचार्यो से प्रतिभावान बच्चों की पहचान करने, उनका मनोबल बढ़ाने तथा सफल बच्चों का उदाहरण पेश कर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने जिले के सभी स्कूलों में मुख्य रूप से तीन सुविधाओं-बिजली, पानी एवं शौचालय की अनिवार्य व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा स्कूलों के ब्लैक बोर्ड की स्थिति अगले 15 दिन के भीतर दुरूस्थ करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने शालाओं में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल स्तर पर बनाये जा रहे जाति प्रमाण पत्रों की प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिये।
00 कलेक्टर और सीईओ ने बच्चों की प्रतिभा को पहचानने और उनका मनोबल बढ़ाने को कहा