Cyclone Mocha-Alert : मौसम विभाग ने साइक्लोन मोचा को लेकर जारी की चेतावनी, तेजी से बढ़ रहा तूफान मोका, 175 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवाएं

न्यूज़ डेस्क। साइक्लोन (Cyclone) मोचा तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। जिससे भारत, बांग्लादेश और म्यांमार में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। कई दिनों से इन चक्रवात को लेकर अहम सूचनाएं दी जा रही हैं। अनुमान है कि च्रक्रवात मोचा शुक्रवार 12 मई को तूफान में तब्दील हो जाएगा। इस दौरान 135 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

अब भारतीय मौसस विभाग ने मोचा को बड़ा अपडेट जारी किया है। आईएमडी ने कहा कि आज मोचा एक गंभीर रूप लेने के लिए तैयार है और यह तेज गति से बांग्लादेश और म्यांमार तट की ओर बढ़ रहा है।

मौसम विभगा ने साइक्लोन मोचा को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें बताया गया कि “साइक्लोन मोचा 12 मई 2023 को पोर्ट ब्लेयर के पश्चिम उत्तर से लगभग 520 किलोमीटर दूर मध्य बंगाल की खाड़ी से सटे दक्षिणपूर्व की ओर केंद्रित है”। साथ ही आईएमडी मे आगे कहा कि चक्रवात मोचा रविवार 14 मई को बांग्लादेश-म्यांमार की सीमा पर दस्तक दे सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात मोचा और तेज होगा। जिसके बाद यह रविवार को कॉक्स बाजार में व म्यांमार में बंदगाह शहर सित्तवे के पास क्यौकप्यू के बीच समुद्र तट से टकराएगा। जिसके कारण 175 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीज से हवा चलेगी। मोचा के प्रभाव को देखते हुए मछुआरों, जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में नहीं जाने की को कहा गया है।

चक्रवात मोचा का असर भारत के दक्षिण राज्यों में देखने को मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 13 मई को त्रिपुरा और मिजोरम में भारी बारिश हो सकती है। वहीं रविवार (14 मई) को नागालैंड, मणिपुर और दक्षिण असम में बारिश होने का अनुमान है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में साइक्लोन की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ ने 8 टीमों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 200 बचावकर्मियों को मैदान में तैनात किया गया है। साथ ही 100 बचावकर्मियों को स्टैंडबाई पर रखा गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.