Mahashivratri 2024: मार्च में किस दिन है महाशिवरात्रि? जानिए सही डेट और पूजा का मुहूर्त, तिथि, समय और महत्व

धर्म डेस्क(Bns)। फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए महाशिवरात्रि पर्व भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विधि विधान के साथ व्रत और पूजन करने से भक्तों को उनकी विशेष कृपा दृष्टि प्राप्त होती है और उनको दुखों और कष्टों से छुटकारा मिलता है। इस बार महाशिवरात्रि किस दिन मनाई जाएगी, जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त।

कब है महाशिवरात्रि ?
वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 8 मार्च 2024 को रात 09 बजकर 57 मिनट से आरंभ होगी और 9 मार्च 2024 की शाम 06 बजकर 17 मिनट पर इसका समापन होगा।

महाशिवरात्रि की पूजा निशिता काल में ही की जाती है और निशिता काल का मुहूर्त 8 मार्च को रात्रि के 12 बजकर 05 मिनट से शुरू होकर रात्रि के 12 बजकर 56 मिनट तक ही रहेगा, इस बार निशिता काल केवल 51 मिनट तक ही रहेगा। इसलिए इस बार महाशिवरात्रि पर्व का व्रत और पूजन 8 मार्च 2024, दिन शुक्रवार को किया जाएगा।

महाशिवरात्रि 2024 का पूजा मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, 8 मार्च दिन शुक्रवार को महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा का शुभ समय शाम के 6 बजकर 25 मिनट से लेकर रात्रि 9 बजकर 28 मिनट तक है।

महाशिवरात्रि 2024 चार प्रहर मुहूर्त का पूजा समय

  • रात्रि में प्रथम प्रहर का पूजा समय – 8 मार्च, शाम 6 बजकर 25 मिनट से रात 9 बजकर 28 मिनट तक
  • रात्रि में द्वितीय प्रहर का पूजा समय – 8 मार्च, रात 9 बजकर 28 मिनट से 9 मार्च को रात 12 बजकर 31 मिनट तक
  • रात्रि में तृतीय प्रहर का पूजा समय – रात 12 बजकर 31 मिनट से प्रातः 3 बजकर 34 मिनट तक
  • चतुर्थ प्रहर का पूजा समय – 9 मार्च, प्रात: 3 बजकर 34 मिनट से प्रातः: 6 बजकर 37 मिनट तक

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.