सिंगापुर। मुंबई के गीतकार जोसेफ मेंडोजा पर सिंगापुर के प्रसिद्ध राष्ट्रीय दिवस गीतों में से एक ‘काउंट ऑन मी सिंगापुर’ की नकल करने का आरोप लगा है। ‘काउंट ऑन मी सिंगापुर’ की रचना कनाडा के ह्यू हैरिसन ने की है और 1986 में इसकी प्रस्तुति कलेमेंट चाउ ने दी थी। द स्ट्रेट्स टाइम्स में बृहस्पतिवार को प्रकाशित खबर में बताया गया कि मेंडोजा ने गाना लिखने का दावा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने गाने का रूप ‘वी केन अचीव’ 1983 में लिखा था। खबर के मुताबिक़ उन्होंने कहा कि उन्हें इस गाने के बारे में बस कुछ दिन पहले ही पता चला है।
दोनों ही गानों में सिर्फ़ मामूली बदलाव हैं जैसे कि सिंगापुर की जगह भारत है या ‘भारत माता’ है। मंगलवार को मेंडोजा ने दावा किया कि इस गाने पर 250अनाथ बच्चों ने 1983 में प्रस्तुति दी थी और इसे उन्होंने मुंबई के बाल भवन अनाथालय में संगीत की शिक्षा देने के दौरान लिखा था और प्रस्तुति देने वाले ही इसके जीवंत गवाह हैं क्योंकि मूल टेप मुंबई में 2005 मेंआई बाढ़ में बह गया।