फिल्म/मनोरंजन(डेस्क)। बहुचर्चित मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के ट्रेलर का हर किसी को बेहद बेसब्री से इंतजार था। फिल्म के ट्रेलर में अल्लू ने धमाका कर दिया है। जब ट्रेलर ही इतना कमाल है, तो फिल्म में क्या गदर कटेगा, इसका इंतजार करना अब मुश्किल लग रहा है। अल्लू के एक्शन के अलावा इसमें और क्या खास है? आइए जानते हैं…
जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो लोग पागल-से हो गए। फिल्म के ट्रेलर में अल्लू अर्जुन का एक्शन फायर नहीं बल्कि वाइल्ड फायर है। ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर में ना सिर्फ अल्लू अर्जुन बल्कि हर एक स्टार लोगों का ध्यान खींच रहा है। सबने इतना कमाल का काम किया है कि अब फिल्म के लिए इंतजार करना मुश्किल हो जाएगा। अल्लू के अलावा अगर रश्मिका की बात करें तो एक्ट्रेस ने पुष्पा की वाइफ में रोल में गदर काट दिया है। रश्मिका जिस तरह से ट्रेलर धमाका कर रही है, फिल्म में तो कमाल ही कर देगी।
ट्रेलर के कई डायलॉग भी ऐसे हैं, जो आने वाले समय में पॉपुलर हो सकते हैं। इसके अलावा अगर ट्रेलर के व्यूज की बात करें तो रिलीज के महज 15 मिनट में ही और खबर लिखे जाने तक इसने 504, 128 व्यूज पा लिए। साथ ही यूजर्स ने कमेंट सेक्शन भी भर दिया है। फिल्म के ट्रेलर से ही पता लगा रहा है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही धमाका करेगी। बता दें कि अल्लू अर्जुन की ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
गौरतलब है कि फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म की स्टारकास्ट से लेकर हर छोटी चीज को ध्यान में रखकर पैसा खर्च किया है, जो ट्रेलर में साफ दिख भी रहा है। फिल्म का पहला पार्ट भी लोगों को खूब पसंद आया था। वहीं, अब इसके दूसरे पार्ट के ट्रेलर को देखकर भी लोगों में अब इसके लिए इंतजार करना मुश्किल लग रहा है। देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या रिकॉर्ड तोड़ेगी।