न्यूज़ डेस्क। नगालैंड में NDPP ने बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाई है और सरकार बदलने के साथ ही अब बदलाव भी नजर आने लगे हैं। नगालैंड विधानसभा में पहली बार राष्ट्रगान का गायन हुआ। 1 दिसंबर, 1963 को राज्य का दर्जा मिलने के बाद यहां पहली बार विधानसभा में राष्ट्रगान गाया गया। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा में राष्ट्रगान गाया गया। राष्ट्रगान के सम्मान में सभी मंत्री, विधायक, अफसर और दर्शक खड़े हो गए। Pl see the video below. At first glance, perfectly normal scene, right?…