कोविड -19 : कोरोना के हालात पर पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग प्रधानमंत्री मोदी की बैठक कल

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ राज्यों में कोरोना की स्थिति पर बातचीत करेंगे। मालूम हो कि देश में कोरोना की दूसरी लहर जारी है, हालांकि ज्यादातर इलाकों में दूसरी लहर के मामलों में कमी देखने को मिली है, लेकिन पूर्वोत्तर के राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं।

उधर, डॉक्‍टरों की शीर्ष संस्‍था, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्र और राज्‍य सरकारों से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कोई ढील नहीं बरतने की अपील की है। साथ ही IMA ने चेताया है कि कोरोना की तीसरी लहर करीब ही है।

उधर, देश में सोमवार को कोरोना के 37 हजार से ज्यादा मामले सामने आए और इस दौरान 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 37,154 नए मामले सामने आए और इस दौरान, 724 लोगों की खतरनाक वायरस की वजह से मौत हो गई. हालांकि बीते 24 घंटे में 39,649 मरीज ठीक भी हुए हैं।

देश में अब तक कुल 3,00,14,713 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं वहीं, अब तक 4,08,764 लोगों की इस वायरस की वजह से जान गई है। उधर, भारत में कोरोना से ठीक हुए लोगों की तादाद 3 करोड़ के पार हो गई है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.