नई दिल्ली (खेल डेस्क)। कप्तान रोहित शर्मा (57) और सूर्यकुमार यादव (47) की शानदार बल्लेबाजी के बाद अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के 3-3 विकेटों की बदौलत भारत ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 68 रन से रौंदकर आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में अब भारत का सामना शनिवार, 29 जून को साउथ अफ्रीका से होगा। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हुए दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को 16.4 ओवर में 103 रन पर ढेर कर दिया।
इस जीत के साथ ही भारत ने 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली 10 विकेटों की करारी हार का बदला भी चुकता कर लिया है। भारतीय टीम 2007 और 2014 के बाद तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। 2007 की चैंपियन भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर दूसरी बार चैंपियन बनने का मौका है।
https://x.com/ians_india/status/1806418496986775574
भारत से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को कप्तान जोस बटलक (23) और फिल सॉल्ट (5) ने पहले विकेट के लिए तीन ओवर में 26 रन जोड़ दिए। लेकिन अक्षर पटेल ने चौथे ओवर में ही मोर्चा संभाल लिया और आते ही पहली ही गेंद पर खतरनाक होते जा रहे बटलर को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कर दिया। बटलर 15 गेंदों पर चार चौके लगाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने अगले ही ओवर में साल्ट को बोल्ड कर दिया।
https://x.com/ians_india/status/1806396488245027172
दोनों ओपनरों के आउट होने के बाद अक्षर ने अपने दूसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो (0) को भी खाता खोले बिना बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड की टीम ने पहले छह ओवर में ही 39 रन तक अपने तीन विकेट खो दिए। अक्षर ने फिर मोईन अली (8) को भी स्टंप्स आउट कराकर भारत को चौथी सफलता दिला दी। मोईन के आउट होने के बाद कुलदीप यादव ने आते ही अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर सैम करन (2) को आउट कर दिया। इंग्लैंड की टीम यहां से मुश्किल में फंस गई क्योंकि 49 रन के अंदर ही उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई।
इसी बीच, लियाम लिविंग्सटोन (11) और हैरी ब्रूक (25) ने छठे विकेट के लिए 19 रन जरूरू जोड़े. लेकिन कुलदीप ने फिर आते ही ब्रूक को क्लीन बोल्ड कर दिया और इंग्लैंड को छठा झटका दे दिया। ब्रूक ने 19 गेंदों पर तीन चौके लगाए. इंग्लैंड की टीम इसके बाद लगातार विकेट खोती चली गई और वो 16.4 ओवर में 103 पर सिमट गई।