जलप्रपात में मिली नवयुवती की अर्धनग्न लाश
सूरजपुर। दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के समीप स्थित पर्यटन स्थल रकसगंडा जलप्रपात में नवयुवती का अर्धनग्न लाश मिली है. ग्रामीणों से मिली सूचना पर चांदनी बिहारपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंच शव बाहर निकालने में जुटी है. मौके पर ओडगी एसडीओपी मौजूद थे.गौरतलब है कि रकस गंडा जलप्रपात में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं. आशंका जताई जा रही है कि लोग पिकनिक मनाने आए रहे होंगे लाश करीबन 6-7 दिन पुरानी है, मृतका की उम्र 18 से 22वर्ष के बीच लग रही है.
