रुद्रप्रयाग । श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सरल बनाने लिए जिला प्रशासन, पुलिस एवं सम्बंधित अधिकारी निरन्तर प्रयासरत हैं। यात्रा मार्ग व केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व एवं निर्देशन में सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
Baba Kedarnath Dham reopens for pilgrims after 2 years
Har Har Mahadev…
Om Namah Shivay 🕉️🛕🚩#MahadevHar pic.twitter.com/M6vPVGg4u9
— Paras K Ghelaanii (Modi Ka Parivar) (@ParasKGhelaanii) May 6, 2022
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में यात्रा मार्ग के संवेदनशील स्थानों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए डीडीआर एफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ एवं पुलिस के जवान तैनात हैं, जो यात्रियों की हर संभव मदद कर रहे हैं। अतिसंवेदनशील स्थान कुवेर ग्लेशियर एवं भैरव ग्लेशियर प्वाइंट पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवान तैनात हैं जो यात्रियों को ग्लेशियर से आर-पार कराने में उनकी मदद कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। कुवेर ग्लेशियर से यात्रा मार्ग को घोड़े खच्चरों के लिए आज सुचारू कर दिया गया है।
Baba dham Kedarnath during first snowfall of the season. Har Har Mahadev. Jai Mahakaal. #KedarNath. Winter is here. pic.twitter.com/ML7BqeD2ob
— Da_Lying_Lama🇮🇳(Modi Ka Parivar) (@GoofyOlives) December 6, 2019
अवर अभियंता डीडीएमए सुरेन्द्र सिंह रावत ने अवगत कराया है कि, भैरव ग्लेशियर पर ग्लेशियर आने से जो रैलिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रैलिंग का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है ताकि यात्रियों को ग्लेशियर प्वाइंट पर कोई परेशानी एवं असुविधा न हो।
ॐ
Heaven – Baba Kedarnath Dham !#Kedarnath is a tremendous space.The utterance of the sound "Shiva" attains a completely new dimension and significance in #kedarnathtemple.It is a space which has been specially prepared for this particular sound.@pankajshahTOI @ANILGALGALIRTI pic.twitter.com/pRo34WOOZc— Hemant Tiwari (@1Hemanttiwari) May 9, 2020