पीएम मोदी एक बार फिर बने ग्लोबल लीडर नंबर 1, बाइडेन और जॉनसन समेत कइयों को छोड़ा पीछे

न्यूज़ डेस्क। नरेंद्र मोदी यानि भारत की कूटनीति का वो सिक्का जिसका संसार की चौपालों पर डंका बज रहा है। सियासी सफलता के साम्राज्य बने प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर ग्लोबल लीडर नंबर वन बन गए हैं। दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता हैं प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी डेटा फॉर्म मॉर्निग कंसल्ट के सर्वे में खुलासा हुआ है। 66 प्रतिशत ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग के साथ पहले नंबर पर प्रधानमंत्री मोदी है। सर्वे में ब्रिटेन, रूस, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी और फ्रांस समेत 13 देशों के नेताओं से प्रधानमंत्री मोदी काफी आगे हैं। भारत में 2 हजार 126 वयस्क लोगों पर किए गए सर्वेक्षण के साथ मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर ने पीएम मोदी के लिए 66 फीसदी अप्रूवल दिखाया।

मोदी की लोकप्रियता को दुनिया में मिली पहचान

  • नरेंद्र मोदी (भारत)- 66%
  • मारियो ड्रैगी (इटली)- 65%
  • एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (मेक्सिको)- 63%
  • स्कॉट मॉरिसन (ऑस्ट्रेलिया)- 54%
  • एंजेला मर्केल (जर्मनी)- 53%
  • जो बाइडेन (अमेरिका)- 53%
  • जस्टिन ट्रूडो (कनाडा)- 48%
  • बोरिस जॉनसन (ब्रिटेन)- 44 %
  • मून जे इन (दक्षिण कोरिया)- 37%

(स्रोत- मॉर्निंग कसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस) :- Global Leader Approval: Among All Adults https://t.co/dQsNxouZWb

  • Modi: 66%
  • Draghi: 65%
  • López Obrador: 63%
  • Morrison: 54%
  • Merkel: 53%
  • Biden: 53%
  • Trudeau: 48%
  • Johnson: 44%
  • Moon: 37%
  • Sánchez: 36%
  • Bolsonaro: 35%
  • Macron: 35%
  • Suga: 29%

भारत को लेकर बदल रहा दुनिया का नजरिया

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को लेकर दुनिया का नजरिया बदल दिया है। कांग्रेस, राहुल गांधी और तमाम विरोधी पीएम मोदी पर सोशल मीडिया के सहारे हमलावर रहते हैं। लेकिन मोदी के विरोधियों को छोड़ दें और पर्दे के पीछे की असली तस्वीर देखें तो सबकुछ शीशे की तरह साफ हो जाएगा। बहुत लोग कहते हैं कि भारतीय मीडिया मोदी की आलोचना नहीं करता है। लेकिन विदेशी मीडिया पर भी पीएम मोदी के नियंत्रण की बात करना बेमानी होगी। इंटरनेशनल मीडिया में मोदी को पॉपुलर पापुलिस्ट जैसे विशेषणों से नवाजा जा चुका है।

क्या है मॉर्निंग कंसल्ट?

मॉर्निंग कंसल्ट’ नियमित रूप से विश्व के नेताओं की रेटिंग को ट्रैक करता है। ये फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य में सरकारी नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करता है और साप्ताहिक आधार पर नवीनतम डाटा के साथ पेज को अपडेट करता है। यह ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग प्रत्येक देश में वयस्क निवासियों के सात-दिवसीय मूविंग ऑसत पर आधारित होती हैं और सैंपल साइज देश के अनुसार भिन्न होते हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.