सहायक कांस्टेबलों के 50 परिवार पहुंचे डीजीपी से मिलने
रायपुर। पुलिस मुख्यालय रायपुर में आज बस्तर रेंज से सहायक कांस्टेबलों के 50 परिवार के सदस्य डीजीपी डीएम अवस्थी से मिलने पहुंचे और अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा।
हर शुक्रवार को डीजीपी डीएम अवस्थी पुलिसकर्मियों के समस्याओं से अवगत होने के लिए दरबार लगाते है। आज 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने अपनी शिकायतों को सुलझाने के लिए डीजीपी से मुलाकात की। जिसमें वेतन वृद्धि के लिए सहायक कांस्टेबल के परिवार ने अपनी बात रखी। वहीं डीजीपी ने क्षेत्र में शांति और सद्भाव स्थापित करने में असिस्टेंट कांस्टेबल की बहादुरी और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह अपने परिवारों के कल्याण के लिए गहराई से तैयार हैं।