मुख्यमंत्री को मिला गायत्री परिवार के 108 कुण्डीय महायज्ञ का आमंत्रण
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राज्य अतिथि गृह पहुना में अखिल भारतीय गायत्री परिवार के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकत की। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को रायपुर जिले के ग्राम चम्पारण्य में 31 जनवरी से 03 फरवरी और बिलासपुर जिले के ग्राम चिल्हाटी में 21 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित होने वाले 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को अखिल भारतीय गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणव पण्ड्या का शुभकामना पत्र भी सौंपा। पण्ड्या ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई और शुभकानाएं दी हैं। प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय गायत्री परिवार के छत्तीसगढ राज्य के जोनल समन्वयक श्री दिलीप पाणीग्रही, उप जोनल समन्वयक सी.पी. साहू, रायपुर जिले के समन्वयक श्री लच्छुराम निषाद सहित गायत्री परिवार के अनेक पदाधिकारी शामिल थे।