कलेक्टर ने किया बाईपास रोड का निरीक्षण
मुंगेली। कलेक्टर श्री डी. सिंह ने गुरूवार को चातरखार बाईपास रोड का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता और ठेकेदारों को निर्माण कार्य में तेजी लाने निर्देश दिये। कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता से आबंटन की जानकारी प्राप्त की। उन्होने दुल्हिनबाय से लेकर गीधा नहर तक निरीक्षण किया। इस मौके पर श्री एच. अहिरवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।