रिंकू की हत्या नहीं, उसने फंदे से लटककर की खुदकुशी
रायपुर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत की कथित अश्लील सीडी मामले में सिविल लाइन पुलिस को कारोबारी रिंकू खनूजा की अंतिम पोस्टमार्टम मिल गई है। रिपोर्ट का एक्सपर्ट से भी विश्लेषण कराया गया है। रिपोर्ट में स्पष्ट कर दिया गया है कि उसकी हत्या नहीं की गई थी। उसने खुद फंदे से लटककर अपनी जान दी। हालांकि अब तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस अभी भी कारण जानने के प्रयास कर रही है। आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा और एसपी नीथू कमल ने भी सीडी कांड की जानकारी मांगी है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने कारोबारी की मौत के बाद उसकी हत्या का शक जाहिर किया था। उन्होंने सीबीआई पर आरोप तक लगाया था। उनका कहना था कि सीबीआई के कुछ अफसर रिंकू को प्रताडि़त कर रहे थे। वे उसे बार-बार बुलाया करते थे। उनकी रोज रोज की पूछताछ से वह बेहद घबराया हुआ था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब तक पुलिस ने खुदकुशी का केस दर्ज नहीं किया है।