20 साल पुराने शौचालय दर्शाए नए,फर्जीवाड़ा से हडकंप
पखांजूर। कांकेर जिले के जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत बांदे में शौचालय निर्माण में घोटाला करने का मामला सामने आया है। वर्ष 2016-17 में बांदे पंचायत के द्वारा 395 शौचालय का निर्माण किया गया। इससे ग्राम को ओडीएफ पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के सरपंच, सचिव की मिली भगत से लगभग 20 साल पुराना शौचालय को भी नए शौचालय में दर्शाया गया है।
इसका खुलासा तब हुआ जब-बिना मिस्त्री मीतू राय सविता सिंह के घर में पुराना शौचालय के नाम पर रकम निकाला गया जबकि हितग्राही को इसकी भनक तक नही लगी, यहाँ तक हितग्रही को जानकारी भी नही है कि उनके नाम से शौचालय आ गई। वहां कागजों में बांदे पंचायत को ओडीएफ ग्राम घोषित तो कर दिया है, लेकिन गांव में जाकर हितग्राहियों से मिलने पर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। इससे साफ जाहिर होता है की इस गांव में शौचालय निर्माण में किस तरह से भ्रष्टाचार हुआ होगा।