अयोध्या मामला में अब 29 जनवरी को होगी सुनवाई, नई पीठ का होगा गठन
नई दिल्ली। इन सब के अलावा मुस्लिम पक्ष ने पांच सदस्यीय संविधान पीठ में एक अल्पसंख्यक जज को रखने की बात कही। इन मामलों पर गौर करने के बाद प्रधान न्यायाधीश नई पीठ का गठन करने का फैसला लिया और इसकी सुनवाई 29 जनवरी को तय कर दी।
उच्चतम न्यायालय की पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ राजनीतिक रूप से संवेदनशील अयोध्या में राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की आद सुनवाई की। सुनवाई से पहले प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि आज सिर्फ समयसीमा तय करने की बात होगी। सुनवाई ने दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने पांच जजों में से एक उदय यू ललित पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो पहले भी इस मामले में एक पक्ष के लिए वकालत कर चुके है। इसके बाद उदय यू ललित खुद को पांच सदस्यीय संविधान पीठ से अलग कर लिया।
इन सब के अलावा मुस्लिम पक्ष ने पांच सदस्यीय संविधान पीठ में एक अल्पसंख्यक जज को रखने की बात कही। इन मामलों पर गौर करने के बाद प्रधान न्यायाधीश नई पीठ का गठन करने का फैसला लिया और इसकी सुनवाई 29 जनवरी को तय कर दी।